मुंबई: हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड, जिन्हें 'स्पाइडर मैन' के नाम से भी जाना जाता है, अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वे अपने काम को लेकर नहीं बल्कि ऑनलाइन घोटाले को लेकर हेडलाइन में हैं. खबर है कि टॉम हॉलैंड का एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) हैक हो गया है. हालांकि, इस संबंध में एक्टर की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अप्रैल को हॉलैंड की टाइमलाइन पर एक क्रिप्टोकरंसी कंपनी के साथ साझेदारी के संबंध में एक पोस्ट दिखाई देने के बाद फैंस को संदेह हुआ. पोस्ट को तब से हटा दिया गया है. हटाए गए पोस्ट में फैंस से स्पाइडर कॉइन नाम की डिजिटल करेंसी तक पहुंच के लिए रजिस्टर करने की अपील की गई है.