दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AI से एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज रिक्रिएट करने पर फिल्म मेकर्स को बेटे ने भेजा लीगल नोटिस

SP Charan issues legal Notice to Keedaa Kola Team: एसपी चरण ने अपने दिवंगत पिता और सिंगर एसपी सुब्रमण्यम की आवाज AI के द्वारा रीक्रिएट करने पर कीड़ा कोला के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है.

SP Balasubrahmanyam
एसपी बालासुब्रमण्यम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 6:32 PM IST

चैन्नई: दिवंगत एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने तेलुगु फिल्म 'कीड़ा कोला' की टीम को कानूनी नोटिस जारी किया है. उन पर परमिशन के बिना एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी के साथ लीजेंडरी सिंगर की आवाज का उपयोग करने का आरोप लगाया गया था. दिवंगत प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे, एसपी कल्याण चरण ने तेलुगु फिल्म 'कीड़ा कोला' के मेकर्स और इसके संगीतकार के खिलाफ कथित तौर पर बिना परमिशन के एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए उनके पिता की आवाज को रीक्रिएट करने के लिए कानूनी कार्यवाई की है.

एआर रहमान की दिया उदाहरण

चरण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उनका परिवार एसपीबी को मिले प्यार और सम्मान का हमेशा ऋणी रहेगा. हालांकि,जब कोई बिना परमिशन के उनके टैलेंट का गलत इस्तेमाल करता है तो उन्हें निराशा होती है. चरण ने म्यूजिशियन एआर रहमान को उन सभी फेमस म्यूजिशियन की आवाज को रीक्रिएट करने के लिए टेक्नोलॉजी के यूज बात की जो अब हमारे बीच में नहीं है.

टेक्नोलॉजी से मानवता को लाभ हो: एसपी चरण

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा करने का एक कानूनी तरीका है, किसी भी टेक्नोलॉजी से मानवता को लाभ होना. इस मामले में मुझे अच्छा लगा कि यह परिवारों के पास जाने का एक शानदार अवसर है और वे यह भी देखते हैं कि दिवंगत सिंगर्स की विरासत अभी भी कायम है. चरण ने स्पेशल रुप से कहा कि रहमान ने अपने एक गाने में एआई का इस्तेमाल किया लेकिन यह सुनिश्चित किया कि यह उचित श्रेय के साथ हो.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details