मुंबई:साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैग्नम ओपस की रिलीज को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. एक्टर ने 'कंगुवा' की शूटिंग शुरू भी कर दी है. इस बीच सूर्या के फैंस के लिए गुडन्यूज है कि वह फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ ही आवाज का भी जादू बिखेरते नजर आएंगे. फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर डबिंग स्टूडियो से सूर्या की एक तस्वीर शेयर की है.
साउथ सुपरस्टार सूर्या ने मोस्टअवेटेड 'कंगुवा' के लिए शुरू की डबिंग, यहां देखिए झलक - कंगुवा रिलीज डेट
Suriya Starts Dubbing For Kanguva : साउथ सुपरस्टार सूर्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' के लिए डबिंग शुरू कर दी है. मोस्टअवेटेड फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी के साथ अन्य सितारे अहम रोल में हैं.
![साउथ सुपरस्टार सूर्या ने मोस्टअवेटेड 'कंगुवा' के लिए शुरू की डबिंग, यहां देखिए झलक Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-02-2024/1200-675-20807739-thumbnail-16x9-image.jpg)
By ANI
Published : Feb 21, 2024, 7:16 PM IST
फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा 'उनकी उपस्थिति से यह तो तय है कि हमारी स्क्रीन पर आग लगने वाली है और अब उनकी आवाज हम सभी पर राज करेगी. हमारे कंगुवा के लिए नए सिरे से शुरू किए गए विश्व स्तरीय पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो में डबिंग शुरू हो रही है. शिव द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' में सूर्या के साथ दिशा पटानी और बॉबी देओल भी लीड रोल में हैं. लगभग दो साल की शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन के बाद फिल्म ने अपनी मुख्य फोटोग्राफी पूरी कर ली है.
हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है. हाल ही में फिल्म से बॉबी का पहला लुक जारी किया गया था. फिल्म में बॉबी पावरफुल उधीरन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक विलेन है. फिल्म मेकर्स ने बॉबी देओल का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया था, जिसमें बॉबी देओल क्रूर और शक्तिशाली दिखाई दे रहे हैं. वह लंबे और गंदे बालों में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में देओल सैकड़ों लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी आंखें अलग-अलग रंग की हैं और उनके कपड़ों पर खून के निशान लगे हुए हैं.