नई दिल्ली : नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2022 के पुरस्कारों का वितरण हो चुका है. फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दिग्गज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. सूरज बड़जात्या ने समारोह में पहुंचकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथ से नेशनल अवार्ड प्राप्त किया और उनका आभार जताया. फिल्म 'ऊंचाई' साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेनजोंग्पा, सारिका, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता अहम रोल में हैं.
बता दें, फिल्म ऊंचाई की कहानी में चार दोस्तों हैं, जो एवरेस्ट बेस कैंप पर जाना चाहते हैं, लेकिन इनमें से कैंपिंग के दौरान एक की मौत हो जाती है और सभी अपने इस चहेते की मौत पर अंदर से टूट जाते हैं. फिल्म की यह हंसती-खेलती कहानी गम में कब बदल जाती है, पता ही नहीं चलता है.
नेशनल अवॉर्ड विनर्स लिस्ट
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक बार भारत की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा. जिनकी घोषणा अगस्त 2024 में कर दी गई थी. आइए जानते हैं कौन-कौन हैं नेशनल अवॉर्ड के विजेता.
1. बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम
2. बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
3. बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन और मानसी पारेख
4. बेस्ट डायरेक्टर: सूरज बड़जात्या