दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनू सूद अपकमिंग फिल्म 'फतेह' से जल्द शेयर करेंगे बड़ा अपडेट, तस्वीर शेयर कर बोले- तैयार रहें... - Sonu Sood Fateh - SONU SOOD FATEH

Sonu Sood Fateh: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह से जल्द ही कोई बड़ा अपडेट शेयर करने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के लिए लिखा, 'तैयार रहें'.

Sonu Sood
सोनू सूद (isntagram)

By ANI

Published : May 6, 2024, 10:16 PM IST

मुंबई: टीजर के साथ 'फतेह' की दुनिया की एक झलक शेयर करने के बाद मेकर्स फैंस के बीच एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने सोमवार को अपने फैंस के लिए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'फतेह, उड़ जाने के लिए तैयार रहें', कार्य प्रोसेस में हैं. सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एडिट रूम से बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं. जिसे देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

फैंस हुए एक्साइटेड

जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर की प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में अपना एक्साइटमेंट शेयर किया. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसके बाद सोनू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. जो इस डायलॉग से शुरू होता है, 'कभी किसी को कम मत समझो,' इसके बाद यह एक वॉयसओवर में बदल जाता है जिसमें सोनू सूद को एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए सुना जाता है, जिसमें वह बोलते हैं कि उन्होंने 19 मार्च को 50 लोगों को मार डाला, 40 को नहीं. आपको वे दस शव कभी नहीं मिलेंगे'.

कोविड 19 के दौरान आया ये आइडिया

सूद ने टीजर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'आ रहा हूं...शब्दों से ज्यादा एक्शन बोलता है, फतेह. सबसे बड़ी एक्शन से भरपूर थ्रिलर के लिए तैयार हो जाइए. 'फतेह' कोविड-19 के दौरान लोगों द्वारा अनुभव किए गए साइबर क्राइम के वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर आधारित है. सोनू ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बात मेरे दिमाग में तब आई जब मैं लोगों की मदद कर रहा था और मुझे पता चला कि मेरे नाम पर कई लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा,'जब उन्हें एहसास हुआ कि बड़ी संख्या में ठगों द्वारा उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दिया जा रहा था, ऐसे उदाहरणों के बारे में बताया गया जहां लोगों को, खासकर दूरदराज के इलाकों के लोगों को फिशिंग टूल के माध्यम से धोखा दिया गया. तब मुझे एहसास हुआ कि यह साइबर क्राइम है'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details