मुंबई:सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों का दिल जीतकर सिर्फ भारत में नहीं दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब उनके खाते में एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सोनू को थाईलैंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है. उन्हें थाईलैंड की टूरिज्म मिनिस्ट्री ने उन्हें ऑनरेरी टूरिज्म एडवाइजर का सर्टिफिकेट भी दिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
कोरोना महामारी में जीता लाखों लोगों का दिल
सोनू ने कोरोना महामारी में लाखों बेघर लोगों को सहारा दिया और कई लोगों की मदद की. उनके परोपकारी कार्यों के कारण ही दुनिया भर में उनकी एक अलग पहचान बनी. इसीलिए थाईलैंड की मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने उन्हें ऑनरेरी टूरिज्म एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया और उन्हें इसका स्पेशल सर्टिफिकेट भी दिया गया. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में चुने जाने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपने इस नए रोल में मैं देश की खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत को सलाह देने और बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद'.