दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पंकज उधास के निधन से टूटे सिंगर सोनू निगम, इन सेलेब्स को भी लगा सदमा, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि - पंकज उधास का निधन

Pankaj Udhas Demise : वेटरन गजल गायक पंकज उधास का आज 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. गजल गायक के निधन पर सोनू निगम समेत इन स्टार्स ने दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है.

पंकज उधास
पंकज उधास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:25 PM IST

मुंबई :आज 26 फरवरी को भारतीय संगीत के एक और स्तंभ और वेटरन गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने आज 26 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर दी है. नायाब ने बताया है कि उनके पिता का निधन लंबी बीमारी के चलते हुआ है. पंकज उधास के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही हाहाकार मच गया है. पंकज के फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस कड़ी में पार्श्व सिंगर सोनू निगम, मशहूर गीतकार मनोज मुंतशि समेत कई सिंगर और सेलेब्ल पंकज उधास के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से टूट चुके हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पंकज उधास के निधन से टूटे सोनू निगम

सोनू निगम ने पंकज उधास के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर एक गमगीन पोस्ट छोड़ा है. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पंकज उधास को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, 'मेरे बचपन के सबसे अहम पार्ट में से एक आज इस दुनिया में नहीं रहे, श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा मिस करूंगा, यह जानकर मेरा दिल हो रहा है कि आप नहीं रहे, हमारी दुनिया में आने के लिए धन्यवाद, ओम शांति'.

मनोज मुंताशिर

वहीं, गीतकार मनोज मुंतशिर को भी गजल गायक के निधन से बड़ा सदमा पहुंचा है. गीतकार ने लिखा है, 'आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था गजल क्या होती है, मेरे जैसे हजारों को कविता और शायरी की तमीज सिखाने वाले पंकज उधास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था, अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे. ओम शांति'.

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर, सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल समेत कई गायकों और सेलेब्स ने गजल गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें : नहीं रहे 'चिट्ठी आई है' के सिंगर और वेटरन गजल गायक पंकज उधास, लंबी बीमारी से 73 की उम्र में निधन
Last Updated : Feb 26, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details