मुंबई: सोनम कपूर और आनंद आहूजा को आज (8 मई को) शादी के 6 साल हो गए. कपल ने 2018 में आज के ही दिन रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल के शानदार सफर पूरे करने के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लाइफ पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं.
8 मई को, सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली और अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज के साथ स्पेशलन नोट साझा किया है और पति आनंद को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अपनी जिंदगी को प्यार करने के लिए. मेरे सब कुछ, हैप्पी एनिवर्सरी. आपका अनकडिशनल लव और सपोर्ट मेरा सेफ प्लेस है. आप से शादी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था. हम स्वर्ग में रहते हैं. मैं आप से जितना व्यक्त कर सकती हूं उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.'