मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. उनकी शादी से पहले के जश्न की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस बीच सोनाक्षी के फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन करेंगी या नहीं. वे इस्लाम अपनाएंगीं या नहीं. इस पर हाल ही में जहीर के पिता ने बातचीत की और खुलासा किया कि आखिर सच्चाई क्या है?
शादी में धर्म का कोई रोल नहीं-जहीर के पिता
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले का जश्न शुरू हो गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फ्री प्रेस जर्नल के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जहीर के पिता ने खुलासा किया कि, 'जहीर-सोनाक्षी की शादी में न तो हिंदू और न ही मुस्लिम रीति-रिवाज होंगे. यह एक नागरिक विवाह होगा'. उन्होंने सोनाक्षी के इस्लाम में धर्म परिवर्तन की खबरों को खारिज कर दिया और कहा, 'वह धर्म परिवर्तन नहीं कर रही है और यही सच है वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और इसमें धर्म का कोई रोल नहीं है'. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मैं मानवता में विश्वास करता हूं. हिंदू भगवान को भगवान कहते हैं और मुस्लिम अल्लाह कहते हैं. लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं. मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है'.