दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी सिन्हा से प्रियंका चोपड़ा तक, ये एक्ट्रेस हैं मोस्ट ट्रेवल लवर, देखें 2024 के वेकेशन की झलक - YEAR ENDER 2024

साल 2024 में सोनाक्षी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खूब ट्रेवल किया जो ट्रेवल को लेकर उनके प्यार को दिखाता है.

Most avid travellers of 2024
ये एक्ट्रेसेस हैं मोस्ट ट्रेवल लवर (IANS/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:37 PM IST

मुंबई: हमारे बी-टाउन सेलेब्स को अपने बिजी शेड्यूल से जब भी मौका मिलता है, वे ट्रेवल करना पसंद करते हैं. उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो अपने काम के सिलसिले में बाहर जाना पसंद करते हैं और उसी के साथ वे काम को भी एंजॉय करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्हें ट्रेवल से प्यार है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे वेकेशन के लिए निकल जाते हैं. साल 2024 में भी कई सेलेब्स ने अपने ट्रेवल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी तो आइए उन सेलेब्स पर एक नजर डालते हैं जो ट्रेवल के काफी शौकिन हैं और इस साल उन्होंने कई नई जगहों को एक्सप्लोर किया.

सोनाक्षी सिन्हा

जून 2024 में अपनी प्राइवेट सेरेमनी के बाद कपल की इंस्टाग्राम फीड एक बड़ी छुट्टी की तरह लग रही है. फिलहाल, ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपने खूबसूरत समय को एंजॉय कर रहे हैं. अपनी वेकेशन के दौरान सोनाक्षी और जहीर को कई एडवेंचर और एक्टिविटी करते हुए देखा गया. जिनमें ग्रेट बैरियर रीफ का दौरा करना, बॉक्सिंग डे टेस्ट देखना और जमाला वाइल्डलाइफ लॉज में वाइल्डलाइफ देखना शामिल है. अपनी शादी के बाद से ही यह कपल अलग-अलग जगह वेकेशन पर गया. इससे पहले, वे अमेरिका और राजस्थान जैसी जगहों पर गए थे.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में छा जाने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं. प्रियंका अक्सर अपने काम की वजह से ही अलग अलग जगहों पर ट्रेवल करती हैं. कई बार वे अपने वर्केशन पर बेटी मालती और हसबैंड निक जोनास को भी लेकर जाती हैं. वेकेशन की तस्वीरें प्रियंका सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में देसी गर्ल ने अपनी सऊदी अरब ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं जहां वे अपने पति निक जोनास के साथ डेजर्ट सफारी एंजॉय कर रही थीं.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी पिछली रिलीज 'चमकीला' से एक बार फिर एक एक्ट्रेस के रूप में अपना टैलेंट साबित किया है. इसके बाद, उन्होंने राजनेता राघव चड्ढा के साथ शादी कर ली और तब से एक्ट्रेस अपने हॉलीडे का आनंद ले रही हैं. उनके सोशल मीडिया को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें घूमना कितना पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में व्लॉगिंग शुरू की है, परिणीति ने अपना पहला ट्रैवल व्लॉग भी अपलोड किया.

करीना कपूर खान

ट्रेवल की बात हो और करीना का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. करीना का सोशल मीडिया उनके ट्रेवल के प्यार को अच्छी तरह दर्शाता है. हाल ही में करीना ने अपनी इस साल की कुछ सेल्फी शेयर की जो कि उनके वेकेशन की है. सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं रुक नहीं सकती, इस साल की कुछ सेल्फी शेयर कर रही हूं'. करीना अक्सर अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वे अपने हसबैंड सैफ अली खान और बच्चों के साथ एंजॉय करती हैं.

सारा अली खान

सारा अली खान अक्सर ट्रेवल करती नजर आती हैं ज्यादातर वे अपने देश में ही ट्रेवल करती हैं वहीं विदेशों की तस्वीरें भी वे अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. सभी जानते हैं कि सारा का हिंदू तीर्थ केदारनाथ से एक स्पेशल संबंध है, जो दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी पहली फिल्म का टाइटल भी है और उस पर उनकी पहली फिल्म भी थी. हाल ही में फिल्म की रिलीज के छह साल पूरे होने पर सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वहां बिताए अपने समय की एक क्लिप पोस्ट की. उन्होंने लिखा, 'केदारनाथ के 6 साल... कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह कल की ही बात है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह बहुत पहले की बात है, जय भोलेनाथ... मुझे मैं बनाने के लिए धन्यवाद.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details