मुंबई: हमारे बी-टाउन सेलेब्स को अपने बिजी शेड्यूल से जब भी मौका मिलता है, वे ट्रेवल करना पसंद करते हैं. उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो अपने काम के सिलसिले में बाहर जाना पसंद करते हैं और उसी के साथ वे काम को भी एंजॉय करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्हें ट्रेवल से प्यार है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे वेकेशन के लिए निकल जाते हैं. साल 2024 में भी कई सेलेब्स ने अपने ट्रेवल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी तो आइए उन सेलेब्स पर एक नजर डालते हैं जो ट्रेवल के काफी शौकिन हैं और इस साल उन्होंने कई नई जगहों को एक्सप्लोर किया.
सोनाक्षी सिन्हा
जून 2024 में अपनी प्राइवेट सेरेमनी के बाद कपल की इंस्टाग्राम फीड एक बड़ी छुट्टी की तरह लग रही है. फिलहाल, ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपने खूबसूरत समय को एंजॉय कर रहे हैं. अपनी वेकेशन के दौरान सोनाक्षी और जहीर को कई एडवेंचर और एक्टिविटी करते हुए देखा गया. जिनमें ग्रेट बैरियर रीफ का दौरा करना, बॉक्सिंग डे टेस्ट देखना और जमाला वाइल्डलाइफ लॉज में वाइल्डलाइफ देखना शामिल है. अपनी शादी के बाद से ही यह कपल अलग-अलग जगह वेकेशन पर गया. इससे पहले, वे अमेरिका और राजस्थान जैसी जगहों पर गए थे.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड में छा जाने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं. प्रियंका अक्सर अपने काम की वजह से ही अलग अलग जगहों पर ट्रेवल करती हैं. कई बार वे अपने वर्केशन पर बेटी मालती और हसबैंड निक जोनास को भी लेकर जाती हैं. वेकेशन की तस्वीरें प्रियंका सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में देसी गर्ल ने अपनी सऊदी अरब ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं जहां वे अपने पति निक जोनास के साथ डेजर्ट सफारी एंजॉय कर रही थीं.
परिणीति चोपड़ा