मुंबई:बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपने जिंदगी के नए सफर को एंजॉय कर रहे हैं. सोनाक्षी अपने हर एक खास पल को अपने फैंस संग साझा कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी विदाई समारोह की तस्वीरें शेयर की है, जो कि इमोशनल कर देने वाली है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने एक इमोशनल नोट लिखा है.
7 जुलाई को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी विदाई समारोह की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इन तस्वीरों में सोनाक्षी को अपने माता-पिता के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में जहां पूनम सिन्हा को अपनी बेटी को विदा करते समय इमोशनल होते देखा जा सकता है वहीं, पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भी अपनी एकलौती बेटी को विदा करते वक्त मायूस नजर आ रहे हैं.