हैदराबाद: सोनाक्षी सिन्हा भी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहू हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अब टीवी के हिट और पॉपुलर सुपरहीरो शो के 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना को उनको हद में रहने को कहा है. मुकेश खन्ना आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर हनुमान के बारे में केबीसी 16 में जवाब ना देने पर फिर तंज कसा है. इस बार सोनाक्षी सिन्हा चुप नहीं बैठीं और सोशल मीडिया पर आकर मुकेश खन्ना को जमकर जवाब दिया है.
दरअसल, बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंची थी. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैंने हाल ही में मुकेश खन्ना जी का एक बयान पढ़ा था, जिसमें उन्होंने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना देने पर मेरे पिता की गलती बताया था, पहले मैं आपका बता दूं, उस वक्त हॉट सीट पर मैं अकेली ही नहीं थी, वो भी इसका जवाब नहीं जानती थी, लेकिन आपने मेरा ही नाम लिया'.
सोनाक्षी ने आगे कहा, मैं अपनी गलती मानती हूं, लेकिन आपने भगवान राम के पढ़ाए पाठ भूल चुके हैं, आपको किसी को माफ कर देना चाहिए, अगर राम, मंथरा को माफ कर सकते हैं तो वो कैकई को भी माफ कर सकते हैं, यहां तक कि रावण को भी उन्होंने आखिर में माफ कर दिया था, लेकिन इसका मतलब है यही नहीं कि मुझे माफी मांगनी है'.
सोनाक्षी ने दी वॉर्निंग