दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ननद ने उतारी नजर तो रोने लगीं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर इकबाल संग आया इमोशनल वीडियो - Sonakshi Sinha breaks down - SONAKSHI SINHA BREAKS DOWN

Sonakshi Sinha Breaks Down : सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान रोने लगीं. इस वक्त उनके साथ उनकी 'ननद' खड़ी हुई थीं. देखें वायरल वीडियो में आखिर क्या हुआ था.

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 10:23 AM IST

मुंबई :सोनाक्षी सिन्हा ने भी अब अपना घर बसा लिया है. सोनाक्षी ने बीती 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई है. सोनाक्षी और जहीर की शादी बेहद सरल तरीक से हुई है. पहले कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर वेडिंग रिसेप्शन में पूरे बॉलीवुड का बुलाया. यह शादी सोनाक्षी के घर बांद्रा में हुई. रजिस्टर्ड मैरिज में घरवालें और कुछ गिने-चुने खास मेहमान थे. वहीं, अब रजिस्टर्ड मैरिज से सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को 'ननद' से मिलकर भावुक होते देखा जा रहा है.

'ननद' के सामने भावुक हुईं सोनाक्षी सिन्हा

इस वायरल वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा को भावुक देख सकते हैं. एक्ट्रेस की आंखों में आंसू हैं और दूसरी तरफ जहीर की खास दोस्त, जोकि जहीर को अपना भाई मानती हैं, जन्नत वसी लोखंडवाला एक्ट्रेस के गले में माला डाल रही हैं और अपनी स्टार भाभी की नजर उतार रही है. जन्नत ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'मेरे भाई की शादी हो गई, बधाई हो, पा एंड सोना, आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं'.

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में हुआ रिसेप्शन

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का रिसेप्शन बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बेस्टियन में हुआ है. जहां, रातभर सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा, समेत कई बॉलीवु़ड स्टार्स का जमावड़ा लगा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में अपनी मां पूनम सिन्हा की साड़ी पहनी थी और वहीं इस शादी में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा ने आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details