मुंबई : बॉलीवुड की लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई है. सोनाक्षी और जहीर ने लॉन्ग टाइम तक एक-दूजे को डेट कर शादी की है. वहीं, बीते दिन कपल को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दुनिया की सबसे हाई-प्रोफाइल शादी में बतौर गेस्ट देखा गया था. अनंत-राधिका की शादी में सोनाक्षी सिन्हा लाल जोड़े में पहुंची थी. वहीं, जहीर इकबाल ने ब्लैक रंग की शेरवानी पहनी हुई थी. अब सोनाक्षी और जहीर बीती 23 जून को शादी करने के बाद हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने दूसरे हनीमून से एक तस्वीर छोड़ी है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल में स्पॉट किया गया था. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को मैचिंग आउटफिट में देखा जा रहा था. सोनाक्षी ने ब्लैक पैंट, ब्लैट टी-शर्ट पर ग्रे चेक शर्ट पहनी हुई थी और सिर पर कैप लगा रखी थी. वहीं, जहीर को ग्रे चेक शर्ट पर ब्लैक कार्गो पेंट में फुल कैजुअल लुक में देखा गया था.
बता दें, बीती 23 जून को शादी रचाने के बाद सोनाक्षी और जहीर एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि सोनाक्षी अपने सईयां संग हनीमून पर निकल पड़ी हैं. वहीं, अब सोनाक्षी सिन्हा ने हनीमून राउंड 2 से तस्वीर शेयर कर इस बार मुहर लगा दी है.
एक्ट्रेस ने पति जहीर संग फिलीपींस से एक तस्वीर शेयर की है, जो कि एक पूल की है. इस तस्वीर को शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा है, इस पूल में जाने के लिए जहीर का इंतजार कर रही हूं, क्योंकि हम अपने दूसरे हनीमून पर हैं. बता दें, सोनाक्षी बीती 2 जुलाई को अपने पहले हनीमून पर पहुंची थी, जहां से कपल की पूल से साथ में इन्जॉय की तस्वीरें सामने आई थीं.
जहीर और सोनाक्षी की रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो दोनों ने बीते 7 साल तक डेटिंग के बाद शादी रचाई है. सोनाक्षी की शादी में उनकी डेब्यू फिल्म 'दबंग' स्टार सलमान खान की भी पहुंचे थे. इस शादी में सलमान खान के साथ कई स्टार्स ने दस्तक दी थी.