दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी-जहीर ने सेलिब्रेट की वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी, हनीमून से आईं कपल की रोमांटिक तस्वीरें, पूल वाली जरूर देखना - Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal - SONAKSHI SINHA AND ZAHEER IQBAL

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Honeymoon Pictures : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर अपने हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. सोनाक्षी ने बताया कि हनीमून पर उन्हें क्या-क्या किया और करवाया.

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की हनीमून की तस्वीरें (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 9:37 AM IST

मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है और इस मौके पर कपल ने अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं. सोनाक्षी और जहीर ने बीती 23 जून को शादी रचाई थी. सोनाक्षी ने बताया था कि वह दो बार हनीमून पर गई थीं. वहीं, शादी के एक महीने होने पर कपल ने फिलीपींस में इन्जॉय किए अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, शादी के एक महीने होने पर कपल का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपनी रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की एक-एक बात अपने फैंस को बताई थी.

सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे इन्जॉय किया हनीमून

सोनाक्षी-जहीर ने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. कपल ने लिखा, 'हमनें अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर वो सबकुछ किया, जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी, यह कोई विज्ञापन नहीं है और ना ही किसी ने हमसे इस पोस्ट को करने के लिए कहा है, लेकिन मैं इन्हें शेयर करने से खुद को नहीं रोक सकी, यह फिलीपींस की तस्वीरें हैं, एक हफ्ते में हमनें सीखा कि वेलनेस का क्या मतलब होता है, अपने शरीर की सुनना और अपने दिमाग का ख्याल रखना, कुदरत के बीच चलना, खाना और समय पर सोना, डिटॉक्स ट्रीटमेंट और मसाज कराना, बहुत अच्छी फील हुआ'.

हनीमून से आईं 10 तस्वीरें

सोनाक्षी और जहीर ने अपनी हनीमून की 10 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर पूल की है, जिसमें जहीर ने सोनाक्षी को बाहों में भरा हुआ है. दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी को सूप पीते देखा जा रहा है. वहीं, तीसरी तस्वीर में जहीर के हाथों में एक एनर्जी टॉनिक है, जिस पर सोनाक्षी का नाम लिखा है. चौथी तस्वीर में कपल के पैर दिख रहे हैं. पांचवीं तस्वीर में कपल एक विशाल पेड़ के नीचे खड़ा उसे निहार रहा है. छठी तस्वीर में सोनाक्षी पति जहीर की फोटो क्लिक कर रही हैं. सातवीं तस्वीर में सोनाक्षी अपने फैंस संग दिख रही हैं. आठवीं तस्वीर में जहीर अपने फैन के साथ हैं. नौवीं तस्वीर में सोनाक्षी फिर अपनी फैन के साथ और दसवीं तस्वीर कपल ने रूम से शेयर की है, जिसमें वह खूबसूरत अंदाज में एक-दूजे के साथ बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details