दिल्ली

delhi

मृणाल ठाकुर संग अजय देवगन इस दिन शुरू करेंगे 'सन ऑफ सरदार 2', जानें कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म - Son of Sardaar 2 shooting

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 9:38 AM IST

Son of Sardaar 2 Shooting : 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कब शुरू होने जा रही है, कौन डायरेक्टर इस फिल्म को डायरेक्ट करेगा और फिल्म की शूटिंग कहां होने जा रही है. यहां जानें सबकुछ

Son of Sardaar 2
'सन ऑफ सरदार 2 (IMAGE- IANS)

हैदराबाद :अजय देवगन एक बार फिर अपने सरदार लुक से फैंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं. अजय देवगन की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल आ रहा है. पूरे 12 साल बाद दर्शकों को 'सन ऑफ सरदार 2' देखने को मिलेगी. अब 'सन ऑफ सरदार 2' पर बड़ा अपडेट आया है. 'सन ऑफ सरदार 2' पर प्रोसेस चल रहा है. 'सन ऑफ सरदार 2' कब फ्लोर पर आएगी और फिल्म की लीड स्टारकास्ट कौन हैं यहां जानें.

सन ऑफ सरदार 2 स्टारकास्ट

'सन ऑफ सरदार 2' में इस बार अजय देवगन अपने और भी फनी अंदाज में होंगे. सन ऑफ सरदार 2 की स्टारकास्ट में बदलाव हुआ है और फिल्म में अब सोनाक्षी सिन्हा के बाहर होने की वजह से हिंदी और साउथ सिनेमा में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगी. वहीं, अजय और संजय दत्त की कॉमेडियन जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रही है.

पहले कहा जा रहा था कि संजय दत्त की जगह सन ऑफ सरदार 2 में सनी देओल एंट्री लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म में संजय दत्त बने रहेंगे. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कब रिलीज होगी और कब तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा इस पर सिनेप्रेमियों की नजर बनी रहेगी.

कौन डायरेक्ट करेगा सन ऑफ सरदार 2?

सन ऑफ सरदार (2012) को अश्वनी धीर ने डायरेक्ट किया था. सन ऑफ सरदार अजय देवगन के फिल्मी करियर की हिट फिल्मों में से एक है. अब सन ऑफ सरदार 2 को अश्वनी धीर नहीं बल्कि विजय कुमार अरोड़ा बनाने जा रहे हैं. सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग जुलाई के आखिरी सप्ताह में स्कॉटलैंट में शुरू होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'सिंघम अगेन' से 'सन ऑफ सरदार 2', बॉक्स ऑफिस पर चलेगा अजय देवगन का सिक्का, 2 साल में रिलीज होंगी ये 9 फिल्में - Ajay Devgan Upcoming Movies


'सन ऑफ सरदार 2' से सोनाक्षी सिन्हा आउट, अब इस साउथ हसीना की हुई अजय देवगन की फिल्म में एंट्री - Son of Sardaar 2 New Actress


ABOUT THE AUTHOR

...view details