हैदराबाद :77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 ने अपने दो दिन पूरे कर लिए हैं. इन दो दिनों में भारत की ओर से उर्वशी रौतेला और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस दीप्ति सधवानी के साथ-साथ बिजनेस आइडियो शो शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर अपना जलवा दिखा चुकी हैं. कान्स में इंडियन सेलेब्स के जाने का सिलसिला अभी भी जारी है और साथ ही कई इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स भी यहां पहुंच चुके हैं. वहीं, बीती रात ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के बाद अब साउथ हसीना शोभिता धुलिपाला कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं.
बता दें, शोभिता धुलिपाला को लेकर पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी, कि एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं जब एक्ट्रेस को बीती रात कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो इस बात पर मुहर लग गई कि एक्ट्रेस कान्स में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.
बता दें, शोभिता से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन और कियारा आडवाणी पहले ही कान्स के लिए रवाना हो चुके हैं. कियारा आडवाणी भी कान्स में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कियारा कान्स में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के सिनेमा गाला में होने वाले डिनर में नजर आएंगी. वहीं, ऐश्वर्या राय एक बार फिर कान्स में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.