दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सलमान खान की 'सिकंदर' के सेट से लीक हुआ वीडियो, सामने आई रश्मिका मंदाना की झलक - SALMAN SIKANDAR SET VIDEO VIRAL

सलमान खान की सिकंदर के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झलक देखने को मिल रही है.

Salman Khan-Rashmika Mandanna
सलमान खान-रश्मिका मंदाना (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 7:27 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में कैमियो किया. अब उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर है जो 2025 में रिलीज होगी. इसकी शूटिंग अभी चल रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर तब सनसनी मच गई जब सिकंदर के सेट से वीडियो लीक हो गया. इसने फैंस के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

रश्मिक मंदाना की दिखी झलक

सिकंदर के सेट से लीक हुए वीडियो में रश्मिका मंदाना की झलक देखने को मिली. वीडियो में वे मॉनिटर की स्क्रीन पर दिख रही हैं, जबकि वीडियो में सलमान खान की टीम शूटिंग साइट पर आती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा सेट का एक और वीडियो वायरल है जिसमें एक कार और बंगला दिखाई दे रहा है. हालांक भाईजान की झलक इन वीडियो में नहीं देखी गई है. बता दें लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकीयों के बीच हाई सिक्योरिटी के साथ सलमान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान अपने काम को लेकर कमिटेड रहते हैं. एक तरफ वह हाई लेवल-सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं, तो वहीं अब वह सिकंदर को निपटाने में लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर के सेट पर सलमान खान को सिक्योरिटी की एक पूरी फौज तैनात है.

ईद 2024 पर रिलीज होगी फिल्म

बता दें, सिकंदर को आमिर खान की फिल्म गजनी को डायरेक्ट कर चुके साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोड्कशन हाउस में यह सिकंदर का निर्माण हो रहा है. फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, अंजिनी धवन, प्रतीक बब्बर और कटप्पा फेम सत्याराज अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी गई थी जो सलमान खान के अच्छे दोस्त थे. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिसके बाद उसने धमकी दी की जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसे मार दिया जाएगा. वहीं सलमान खान को भी धमकी मिली जिसके बाद उन्हें Y-Plus सिक्योरिटी दी जा रही है. इन सबके बावजूद सलमान ने अपने काम में कोई कोताही नहीं बरती और वे सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details