मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में कैमियो किया. अब उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर है जो 2025 में रिलीज होगी. इसकी शूटिंग अभी चल रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर तब सनसनी मच गई जब सिकंदर के सेट से वीडियो लीक हो गया. इसने फैंस के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
रश्मिक मंदाना की दिखी झलक
सिकंदर के सेट से लीक हुए वीडियो में रश्मिका मंदाना की झलक देखने को मिली. वीडियो में वे मॉनिटर की स्क्रीन पर दिख रही हैं, जबकि वीडियो में सलमान खान की टीम शूटिंग साइट पर आती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा सेट का एक और वीडियो वायरल है जिसमें एक कार और बंगला दिखाई दे रहा है. हालांक भाईजान की झलक इन वीडियो में नहीं देखी गई है. बता दें लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकीयों के बीच हाई सिक्योरिटी के साथ सलमान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान अपने काम को लेकर कमिटेड रहते हैं. एक तरफ वह हाई लेवल-सिक्योरिटी के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं, तो वहीं अब वह सिकंदर को निपटाने में लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर के सेट पर सलमान खान को सिक्योरिटी की एक पूरी फौज तैनात है.