'सिंघम अगेन' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, 24 घंटे में तोड़ा रिकॉर्ड, बना सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी फिल्म ट्रेलर - SINGHAM AGAIN 138 MILLION VIEW
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने रिलीज से पहले रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बना.
हैदराबाद: रोहित शेट्टी की आगामी कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' ने दिवाली से पहले ही धमाल मचा दिया है. 7 अक्टूबर को मेकर्स ने 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर लॉन्च किया. दमदार ट्रेलर को दर्शकों और फैंस जबरदस्त रिस्पॉन्स मिले हैं, जिसकी वजह से फिल्म ने रिलीज पहले रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज को लेकर फैंसका उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. सोमवार,7 अक्टूबर को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को महज 24 घंटे के अंदर 138 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि 'सिंघम अगेन' को इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी फिल्म ट्रेलर बनाती है.
रोहित शेट्टी ने इस खास उपलब्धि को अपने फैंस संग साझा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम परल सिंघम अगेन का नया पोस्टर साझा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है और लोगों को फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाने की अपील की है. रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मिलते हैं 1 नवंबर को सिनेमा में'.
'इतिहास दोहराने वाला है सिंघम' वहीं, फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने भी सिंघम अगेन को मिली इस उपलब्धि के लिए अपनी फीलिंग शेयर की है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, बोला था ना, इतिहास दोहराने वाला है. सिंघम अगेन ने एक बार फिर इतिहास रचा है.
बीते सोमवार को मेकर्स ने सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर में कलयुग के रामायण और मराठा साम्राज्य का कॉम्बिनेशन जबरदस्त देखने को मिला है. ट्रेलर में अजय देवगन जहां राम, करीना कपूर मॉर्डन सीता (आनवी), टाइगर श्रॉफ - लक्ष्मण, रणवीर सिंह- बजरंगबली, अक्षय कुमार- जटायु को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, अर्जुन कपूर को रावण का रोल अदा कर रहे है. दीपिका पादुकोण 'लेडी सिंघम' के अवतार में नजर आई है. ट्रेलर देशभक्ति और गहन ड्रामा से भरपूर है.
'सिंघम अगेन' कास्ट रोहित शेट्टी के शानदार निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' में कई बेहतरीन कलाकार हैं. इसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. इस स्टार-स्टडेड लाइनअप में रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस के लिए खास अंदाज है. फिलहाल 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को टक्कर देने सिनेमाघरों में उतरेगी.