बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

आने वाले समय में बॉलीवुड में फिर मचाएंगी धमाल, ईटीवी भारत पर बोलीं कल्पना पटवारी

Singer Kalpana Patwari: पटना में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें लोक गायिका कल्पना पटवारी ने सभी को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया. इस मौके पर कल्पना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 1:33 PM IST

सिंगर कल्पना पटवारी

पटना:राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की शुरुआत हुई है. इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव को नाट्य संस्था प्रस्तुति के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का सहयोग है. लोक गायिका कल्पना पटवारी ने लोगों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध किया. कल्पना ने इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बिहार में एक से बढ़कर एक कलाकार:कल्पना पटवारी बिहार के रंगमंच से दूर होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है. बिहार में रंगमंच और रंग कर्मी की कमी नहीं है. यहां के कलाकारों के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो आज देश और दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं. बिहार में भले ही भोजपुरी गानों में फुहरता आई है लेकिन ऐसा नहीं है कि भोजपुरी इंडस्ट्री ही गलत है. महेंद्र मिश्रा और भिखारी ठाकुर की हर जगह चर्चा होती है लेकिन उनके पद चिन्ह पर चलने के लिए कम ही लोगों ने संकल्प लिया हुआ है.

लेकर आएंगी और बॉलीवुड सॉन्ग: कल्पना पटवारी लोकगीत और भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी धमाल मचा चुकी हैं. वेलकम फिल्म में एक गाना काफी हिट रहा एक ऊंचा लंबा कद इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उनके कई गाना है. दर्शकों को जो गाना पसंद आता है वह वो गाना सुनते हैं लेकिन बॉलीवुड में उनके कई गाने है और काफी हिट रहे हैं. आने वाले समय में बॉलीवुड में उनके और कई गाना आएंगे.

"मैं बिहार और भोजपुरी इंडस्ट्री से कभी अलग नहीं हुई है. मेरे पिताजी ने लोक गायिकी के क्षेत्र में संघर्ष किया है और उसी को लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं. मैं भोजपुरी लोकगीत लोगों के बीच रखती हूं और आने वाले समय में बिहार वासियों के लिए समर्पित रहूंगी. बिहार में भोजपुरी का स्तर गिरता जा रहा है. मैं यह कंप्लेन नहीं कर रही हूं बल्कि अगर हम लोग भोजपुरी पर काम नहीं करेंगे तो इसका स्तर और गिरता जाएगा."-कल्पना पटवारी, लोक गायिका

पढ़ें-छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू

Last Updated : Feb 25, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details