हैदराबाद: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) अपने 12वें एडिशन के साथ साउथ सिनेमा के बेस्ट परफॉर्मेंस जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह दुनियाभर के फैंस को साउथ इंडियन स्टार्स से जोड़ता है. हाल ही में इसके नॉमिनेशन्स और इससे जुड़े कई जानकारी सामने आई है. यह अवॉर्ड फंक्शन देश में नहीं बल्कि विदेश में होगा.
बीते मंगलवार (16 जुलाई) को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) ने नॉमिनेशन का अनाउसमेंट किया, जिसमें चार भाषाओं की फिल्मों के नाम शामिल है. इस साल साइमा 14 और 15 सितंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस नॉमिनेशन्स में चार ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. दशहरा (तेलुगु), जेलर (तमिल), लियो (तमिल), कटेरा (कन्नड़), 2018 (मलयालम) फिल्में साइमा नॉमिनेशन में सबसे आगे हैं.
तमिल बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन हैं...
1: जेलर
2: लियो
3: मामन्नन
3: पोन्नियिन सेलवन 2
5: विदुथलाई 1
तेलुगु बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन हैं...
1: बालागम
2: बेबी
3: भगवंत केसरी
4: दशहरा
5: हाय नन्ना
6: विरुपाक्ष
कन्नड़ बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन हैं..
1: आचार एंड कंपनी
2: काटेरा
3: कौसल्या सुप्रजा राम
4: क्रांति
5: सप्त सागरदाचे एलो - साइड ए
मलयालम बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन हैं...
1: इरत्ता
2: कैथल द कोर
3: नानपाकल नेरथु मयक्कम
4: नेरू
5: 2018