हैदराबाद:पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गुजरे ढाई साल से अधिक हो गया है. सिंगर के माता-पिता आज भी अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे है. सिंगर के गुजर जाने के बाद उनके माता पिता ने एक बेटे का स्वागत किया. बीते गुरुवार देर शाम को सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने नन्हे सिद्धू मूसेवाला के चेहरे से पर्दा हटाया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छोटे मूसेवाला की तस्वीर वायरल हो गई.
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने स्वर्गीय बेटे के इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटे बेटे शुभदीप के चेहरे की झलक शेयर की है. अपने छोटे बेटे की झलक साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक प्यारा-सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पूरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की कृपा है.