दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सिर पर गुलाबी पगड़ी, भरे-भरे गाल, ओवरलोडेड क्यूटनेस के साथ सामने आया सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा - SIDHU MOOSEWALA

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे के चेहरे का खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीर के साथ वीडियो पोस्ट किया है.

Sidhu Moosewala
सिद्धू मूसेवाला (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 12:30 PM IST

हैदराबाद:पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गुजरे ढाई साल से अधिक हो गया है. सिंगर के माता-पिता आज भी अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे है. सिंगर के गुजर जाने के बाद उनके माता पिता ने एक बेटे का स्वागत किया. बीते गुरुवार देर शाम को सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने नन्हे सिद्धू मूसेवाला के चेहरे से पर्दा हटाया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छोटे मूसेवाला की तस्वीर वायरल हो गई.

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने स्वर्गीय बेटे के इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटे बेटे शुभदीप के चेहरे की झलक शेयर की है. अपने छोटे बेटे की झलक साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक प्यारा-सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पूरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की कृपा है.

नोट में सभी का आभार करते हुए आगे लिखा है, 'सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम फिर से उसका दीदार करा रहे हैं. हमे भगवान पप भरोसा है. हम पर भगवान का भरोसा है. हम उनके असीम कृपा के लिए सदैव ऋणी रहेंगे'.

तस्वीर में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. सिर पर बेबी पिंक कलर की पगड़ी पहने नन्हे मूसेवाला काफी क्यूट लग रहे है. नन्हे मूसेवाला की स्माइल ने सभी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर के साथ नन्हे मूसेवाला की तस्वीरें काफी सारी वायरल हो रही हैं. लोगों नन्हे मूसेवाला को सिंगर की कार्बन कॉपी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details