सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिवानी हुईं MBBS स्टूडेंट्स, बोलीं- 'अगर वो वीडियो पर कमेंट कर दें', एक्टर ने दिया ये रिस्पॉन्स - Sidharth Malhotra video comment
Sidharth Malhotra : हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा है, अगर सिद्धार्थ उनकी वीडियो पर कमेंट करते हैं तो वह अपनी-अपनी पढ़ाई शुरू कर देंगी. जानें एक्टर ने इन सभी को क्या दिया जवाब.
मुंबई :सोशल मीडिया का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. लोगो इतने टैलेंटड हो गये हैं कि उनके दिमाग में रोजाना जबरदस्त और इंटेरेस्टेड कंटेंट आ रहे हैं. अब बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर एक मजेदार किस्सा सामने आया है. दरअसल, लड़कियों के एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि वह अगर इस वीडियो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा कमेंट्स करेंगे तो वो सभी अपनी आगे की पढ़ाई शुरू करेंगी. फिर क्या जैसे ही यह वीडियो सिद्धार्थ के पास पहुंचा तो देखें एक्टर ने अपनी इन फैंस को क्या जवाब दिया है.
सिद्धार्थ की फैंस की शर्त
बता दें, यह सभी लड़कियां एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं. इन सभी ने एक वीडियो में हाथ में किताब लिए कैप्शन में लिखा है, अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वीडियो पर कमेंट करते हैं, तो हम अपनी एमबीबीएस यूनिवर्सिटी एक्जाम की तैयारी में जुट जाएंगे'.
एक्टर ने दिया ये जवाब
वहीं, जब इस वीडियो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए लिखा, हैलो फ्यूचर डॉक्टर, तो मेरा हेल्थ चेकअप का शेड्यूरल कब तैयार करोगे? . सिद्धार्थ के इस कमेंट ने उनकी सभी फैंस का दिन बना दिया.
वहीं, सिद्धार्थ ने इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दो और एक्टर की फैन में एक ने लिखा है, अगर सिद्धार्थ इस रील पर कमेंट करेंगे तो मैं पढ़ाई शुरू कर दूंगी'. इस पर सिद्धार्थ ने लिखा है अच्छा फिर ठीक है, गुडलक. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 10 साल इस फैन ने लिखा है, अगर सिद्धार्थ इस रील पर कमेंट करते हैं, तो मैंने उसी टाइम से पढ़ना शुरू कर देना है, 10 साल से उनकी फैन हूं आशा करती हूं उनका जवाब आए. इस रील को शेयर कर एक्टर ने जवाब लिखा है, हे शुरू करो, गुडलक'.
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी 15 मार्च को फिल्म योद्धा रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर कल 29 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है.