मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मच-अवेटेड फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म कल यानि 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन कर रही है. फिल्म फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताई जा रही है. वहीं, फाइटर के पहले ही पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी तुलना हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म टॉपगन से कंपेयर होने लगी. वहीं, जब फाइटर का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस फिल्म पर एंटी-पाक होने का इल्जाम लगने लगा. अब फाइटर के डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने इन सब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
फिल्म एंटी पाक बताने पर भड़के डायरेक्टर
बता दें, ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि हानिया आमिर और अदनन सिद्दीकी जैसे सेलेब्स भी फाइटर को एंटी-पाक फिल्म बता रहे हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने इस सब इल्जामों पर खुलकर बोला है. डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, हकीकत में क्या हुआ था, इस बारे में पब्लिक भी जानती है. डायरेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से फिल्म में कुछ नया नहीं जोड़ा है, जो लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर हताश हो रहे हैं, उन्हें पूरी फिल्म देखने के बाद फिल्म का असली मकसद समझ आ जाएगा.
डायरेक्टर ने कहा, जब हम ट्रेलर काटते हैं, तो उसमें पंच डायलॉग देते हैं, जिससे फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़े, लेकिन ट्रेलर से हमें पूरी फिल्म का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो फिर आप थिएटर ही क्यों जाते हो, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कुछ भी राय बनाने से पहले एक बार फिर जरूर देखें.