मुंबई:मुंबई: बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में अरिजीत सिंह को उनके स्पेशल डे पर उन्हें विश किया. उन्होंने अपने साथ अरिजीत की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जो कि जामनगर की है. तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने शेयर किया, 'शानदार आवाज और साफ दिल के व्यक्ति अरिजीत सिंह को उनके जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. आप हमेशा अपनी आवाज से हम सभी को रोमांचित करते रहें.
श्रेया घोषाल ने अरिजीत सिंह को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, बोलीं- हार्ट ऑफ गोल्ड... - Arijit Singh Birthday - ARIJIT SINGH BIRTHDAY
Shreya Wishes Arijit Singh: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें मेलोडियस सिंगर श्रेया घोषाल ने स्पेशल तरीके से विश किया है.
Published : Apr 25, 2024, 10:04 PM IST
श्रेया ने इंस्टाग्राम पर अरिजीत के साथ जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी की एक बीटीएस तस्वीर पोस्ट की और उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा.रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और इंडस्ट्रीयलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज 3 मार्च को गुजरात के जामनगर में संपन्न हुई. जहां दिलजीत दोसांझ, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, एकॉन और लकी अली जैसे कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी.
गिटार पर प्रीतम के साथ श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह का कोलेबोरेशन ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना' से दर्शकों का मन मोह लिया. श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने 'तुम क्या मिले', 'तेरे हवाले', 'भालोबाशर मोर्शम', 'हीरिये', 'पल', 'रात भर', 'अमी जे तोमार' जैसे कई हिट रोमांटिक सॉन्ग में अपनी आवाज दी है.