दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नागिन' बनने के लिए तैयार हैं श्रद्धा कपूर, मकर संक्रांति 2025 पर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट - SHRADDHA KAPOOR STARRER NAGIN

श्रद्धा कपूर की 'नागिन' से मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर किया है. फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 14, 2025, 1:10 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 1:21 PM IST

मुंबई:2024 में स्त्री 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली श्रद्धा कपूर अब 'नागिन' बनने के लिए तैयार है. फिल्म चर्चा काफी टाइम से हो रही थी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट लिखने में ही 3 साल का टाइम लग गया. लेकिन अब फिल्म के निर्माता निखिल द्विवेदी ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर कर दिया है. जिसके अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है.

मकर संक्रांति पर शेयर किया अपडेट

आज मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म मेकर निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रिप्ट की तस्वीर शेयर की. जिस पर लिखा था, 'नागिन, प्यार और बलिदान की एक एपिक स्टोरी'. इसके साथ निखिल ने कैप्शन लिखा, 'मकर संक्रांति और फाइनली...' फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

निखिल द्विवेदी ने शेयर किया नागिन पर अपडेट (Instagram)

नागिन के रोल के लिए एक्साइटेड हैं श्रद्धा कपूर

पिछले साल ही निखिल ने खुलासा किया था कि श्रद्धा कपूर 'नागिन' की शूटिंग शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं. इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा श्रद्धा ने भी एक्स पर 'नागिन' के बारे में बात की थी. उन्होंने लिखा था, 'मेरे लिए बड़े पर्दे पर नागिन का रोल प्ले करना बहुत खुशी की बात है. मुझे श्रीदेवी की 'नगीना' काफी पसंद आई थी और हमेशा से इस तरह की स्टोरी करना चाह रही थी.

श्रद्धा का वर्कफ्रंट

श्रद्धा कपूर की पिछली रिलीज हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया. वहीं फिल्म में तमन्ना भाटिया का एक जबरदस्त डांस और कैमियो था. फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी कैमियो किया था. अब श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों में 'स्त्री 3' और 'नागिन' है. इसके अलावा उनके धूम 4 में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने की चर्चा चल रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 14, 2025, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details