श्रद्धा कपूर-राजकुमार की 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे, SRK की 'पठान' और 'जवान' को पछाड़ा - Stree 2 Advance Booking - STREE 2 ADVANCE BOOKING
Stree 2 Advance Booking: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. अब तक फिल्म एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. वहीं हाल ही में इसने शाहरुख खान की पठान और जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कितनी हुई स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग में कमाई.
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले ही बड़ी फिल्मों को मात दे दी है वहीं आज आखिरी दिन भी इसने शाहरुख खान की पठान और जवान को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया. आइए हम आपको बताते हैं अब तक स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में कितने कमा लिए हैं और किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
एनिमल और वॉर छूटी पीछे
बुधवार को शाम 4 बजे तक, स्त्री 2 ने स्वतंत्रता दिवस के लिए 2.87 लाख टिकटें बेची हैं. इसके अलावा बुधवार रात के लिए पेड प्रीव्यू के लिए 87,000 टिकटें बिक चुकी हैं. फिल्म ने अब तक 5.57 लाख टिकट्स बेच दी हैं. स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग ने पहले ही ब्रह्मास्त्र (3.02 लाख), दंगल (3.05 लाख), टाइगर 3 (3.07 लाख), सुल्तान (3.10 लाख) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही हाल ही में फिल्म शाहरुख खान की पठान (5.56 लाख) और जवान (5.57 हजार) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म की अब तक टोटल 5,57,953 टिकट्स बिक चुकी हैं. इसी के साथ इसकी कमाई 15.95 करोड़ रुपये हो चुकी है.
ये है टॉप फिल्मों की एडवांस बुकिंग (ETV Bharat)
स्त्री 2 के साथ ही अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा रिलीज होने जा रही है. जिनकी एडवांस बुकिंग स्त्री 2 से काफी पीछे है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उम्मीदों के मुताबिक स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर पाती है या नहीं. स्त्री 2 में राजकुमार-श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं.