मुंबई: 'स्त्री' और 'भेड़िया' की सफलता के बाद फिल्म मेकर दिनेश विजान अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, 'मुंज्या' की तीसरी किस्त के साथ लौट आए हैं. अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से दर्शकों से काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्सम मिला है और इसने तीन दिनों में 20 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर 'स्त्री' की सीक्वल 'स्त्री 2' को लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बना हुआ है.
इस दिन रिलीज होगा 'स्त्री 2' का टीजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्त्री 2 का टीजर इस शुक्रवार को लॉन्च होने वाला है लेकिन इसमें एक ट्विट्स है. फिल्म का टीजर 14 जून को रिलीज होगा लेकिन किसी सोशल मीडिया पर नहीं और नहीं किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बल्कि यह सिनेमाघरों में लॉन्च किया जाएगा. जीहां मेकर्स ने तय किया है कि मुंज्या के बीच ही स्त्री 2 का टीजर लॉन्च किया जाएगा.