दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ओ स्त्री कल आना' सोशल मीडिया पर नहीं यहां रिलीज होगा 'स्त्री 2' का टीजर, मेकर्स ने बताई डेट, दिया नया ट्विस्ट - Stree 2 Teaser - STREE 2 TEASER

Stree 2 Teaser: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' का टीजर शुक्रवार, 14 जून को रिलीज होने वाला है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. आइए जानते हैं फिल्म का टीजर कब और कहां रिलीज किया जा रहा है.

Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 10:47 PM IST

मुंबई: 'स्त्री' और 'भेड़िया' की सफलता के बाद फिल्म मेकर दिनेश विजान अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, 'मुंज्या' की तीसरी किस्त के साथ लौट आए हैं. अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से दर्शकों से काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्सम मिला है और इसने तीन दिनों में 20 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर 'स्त्री' की सीक्वल 'स्त्री 2' को लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बना हुआ है.

इस दिन रिलीज होगा 'स्त्री 2' का टीजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्त्री 2 का टीजर इस शुक्रवार को लॉन्च होने वाला है लेकिन इसमें एक ट्विट्स है. फिल्म का टीजर 14 जून को रिलीज होगा लेकिन किसी सोशल मीडिया पर नहीं और नहीं किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बल्कि यह सिनेमाघरों में लॉन्च किया जाएगा. जीहां मेकर्स ने तय किया है कि मुंज्या के बीच ही स्त्री 2 का टीजर लॉन्च किया जाएगा.

सीबीएफसी से मिली मंजूरी

इसके अलावा, 7 जून को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने स्त्री 2 के लिए दो टीजर को मंजूरी दे दी. पहला टीजर 1 मिनट और 23 सेकंड का है, जबकि दूसरा प्रोमो 1 मिनट और 6 सेकंड तक चलता है. दोनों टीजर को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. 'स्त्री 2' के इस प्रोमो से अंदाजा लग जाएगा कि इस बार फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है.

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री से हुई, जिसने बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी के लिए मंच तैयार किया. इसकी सफलता के बाद, रूही और भेड़िया आई. अब, मुंज्या की रिलीज के साथ यह यूनिवर्स और भी बड़ा हो गया है. वहीं अब स्त्री 2 की रिलीज का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details