मुंबई: श्रद्धा कपूर अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस लंबे समय से स्त्री के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उसका टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच श्रद्धा भी अपने फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपने कंटेंट से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने रेड साड़ी में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीर शेयर की और फैंस से उन तस्वीरों को कोई अच्छा सा कैप्शन देने को कहा. जिस पर फैंस ने भी अजब-गजब रिएक्शन और कैप्शन दिए हैं. जिन्हें पढ़कर आपका मन भी खुश हो जाएगा.
फैंस ने 'स्त्री' को दिए ऐसे कैप्शन
श्रद्धा की इन तस्वीरों पर फैंस ने काफी फनी और एंटरटेनिंग कैप्शन दिए. एक फैन ने लिखा, 'स्त्री आई, भागो'. एक ने लिखा, 'ये स्त्री बहुत प्यारी है'. एक यूजर ने लिखा, 'मैं खुद एक स्त्री हूं पर इस स्त्री पर दिल वारती हूं'. एक फैन ने लिखा, 'स्त्री जी आप संडे से पहले ही आ गईं'. एक ने लिखा, 'इतनी खूबसूरत लड़की को छोड़के कैप्शन कौन देगा'. एक ने लिखा, 'वो स्त्री है वो कुछ भी कह सकती है उसे कैप्शन की जरूरत नहीं है'.