मुंबई: शिवसेना सेक्रेटरी और प्रवक्ता, विधायक मनीषा कायंडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने ओटीटी शो के टेलीकास्ट को रोकने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है. यह यूट्यूबर और 'बीबी ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका का इंटिमेट वीडियो ऑनलाइन लीक होने के बाद आया है.
मनीषा कायंदे ने शो के कंटेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''बिग बॉस ओटीटी 3' एक रियलिटी शो है. शो की शूटिंग चल रही है. यह पूरी तरह से अश्लीलता है और इसे यहां दिखाया गया है. यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसके पार्ट है. अब उसने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. शो में जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उनके लिए अब हमने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. हमने उन्हें एक पत्र भी दिया है.'