मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिटनेस और फैशन को किसी और की तरह डिफाइन नहीं करती हैं. उनका अपना खुद का एक अलग स्टाइल और अंदाज है. जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी शिल्पा की खूबसूरती और फिटनेस आज की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं और इसीलिए आज भी फैंस के बीच शिल्पा का वही चार्म कायम है. इसीलिए फैंस उन्हें देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं और उनकी लेटेस्ट अपडेट और तस्वीरों के लिए इंतजार करते हैं. हाल ही में शिल्पा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिन्हें देखते ही फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए.
एमराल्ड ग्रीन आउटफिट में गजब दिखीं शिल्पा
एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म 'सुखी' में देखा गया था. एक्ट्रेस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट आउटफिट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में एक्ट्रेस को एमराल्ड (पन्ना) कलर के आउटफिट में रॉक करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एमराल्ड ग्रीन आउटफिट कैरी किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिख रही हैं.