मुंबई:किसी फिल्म के लिए प्लैबेक सिंगर के रूप में यह शहनाज गिल का पहला गाना रिलीज हो गया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दिल क्या इरादा तेरा मुझे मौका देने के लिए अरबाज खान को धन्यवाद. यदि आप लोगों ने अभी तक गाना नहीं सुना है, तो प्लीज जाकर सुनिए.
रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' है जिसमें वे एक आम महिला के कैरेक्टर में है इसके साथ ही वे एक वकील का किरदार भी प्ले कर रही हैं. फिल्म का एक गाना दिल क्या इरादा तेरा हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें शहनाज गिल ने आवाज दी है. एक प्लेबैक सिंगर के रूप में शहनाज का यह पहला गाना है. जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही फैंस को ये खूबसूरत सरप्राइज दिया. रवीना टंडन के लीड रोल वाली 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर 11 मार्च को जारी किया गया था. फिल्म का प्रीमियर 29 मार्च, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा.