दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शहनाज गिल ने फैंस को दिया जबरदस्त सरप्राइज, बतौर प्लेबैक सिंगर किया फर्स्ट सॉन्ग रिलीज - Shehnaaz Gill - SHEHNAAZ GILL

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने रवीना टंडन स्टारर अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'पटना शुक्ला' के गाने 'दिल क्या इरादा तेरा' में आवाज दी है. उन्होंने एक प्लैबेक सिंगर के तौर पर पहला गाना गाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 6:39 PM IST

मुंबई:किसी फिल्म के लिए प्लैबेक सिंगर के रूप में यह शहनाज गिल का पहला गाना रिलीज हो गया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दिल क्या इरादा तेरा मुझे मौका देने के लिए अरबाज खान को धन्यवाद. यदि आप लोगों ने अभी तक गाना नहीं सुना है, तो प्लीज जाकर सुनिए.

रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' है जिसमें वे एक आम महिला के कैरेक्टर में है इसके साथ ही वे एक वकील का किरदार भी प्ले कर रही हैं. फिल्म का एक गाना दिल क्या इरादा तेरा हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें शहनाज गिल ने आवाज दी है. एक प्लेबैक सिंगर के रूप में शहनाज का यह पहला गाना है. जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही फैंस को ये खूबसूरत सरप्राइज दिया. रवीना टंडन के लीड रोल वाली 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर 11 मार्च को जारी किया गया था. फिल्म का प्रीमियर 29 मार्च, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा.

'पटना शुक्ला' के ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिला है. फिल्म 'पटना शुक्ला' एक बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें एक हाउस वाइफ के दोहरी जिम्मेदारी निभाने के दौरान आने वाले स्ट्रगल को दिखाया गया है. जो मातृत्व की जिम्मेदारियों से निपटते हुए न्याय के लिए लड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं. अरबाज खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्टरूम ड्रामा 29 मार्च, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details