मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी माइनर सर्जरी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में चुनाव प्रचार और अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के चलते एक्टर काफी बिजी थे. इससे पहले जब सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ अस्पताल गई थीं, तो उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
हॉस्पिटल में भर्ती हैं शत्रुघ्न
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल गई थीं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी देखभाल की जा रही है. शत्रुघ्न की लोकसभा जीत और सोनाक्षी की शादी के डबल जश्न के बाद सिन्हा फैमिली के लिए ये थोड़ा मुश्किल का वक्त है.