दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हार्दिक पांड्या का जैस्मिन वालिया से जुड़ा नाम, नताशा से माफी मांग रहे नेटिजन्स, बोले- शर्म आनी... - Natasa Stankovic - NATASA STANKOVIC

Natasa Stankovic and Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का जैस्मिन वालिया से नाम जुड़ने के बाद नेटिजन्स अब नताशा स्टेनकोविक से माफी मांग रहे हैं और हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं.

Natasa, Hardik and Jasmine
नताशा, हार्दिक और जैस्मिन (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 3:31 PM IST

हैदराबाद :टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद से रूमर्ड विदेशी गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया संग चर्चा में हैं. अब जैस्मिन का एक फोटो सामने आया है. इस फोटो में जैस्मिन के साथ एक मिस्ट्री बॉय भी बैठा हुआ है. इस मिस्ट्री बॉय की बाजुओं पर एक टैटू हैं, जो हार्दिक पांड्या के टैटू से मिल रहा है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जैस्मिन और हार्दिक के अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच जिन लोगों ने हार्दिक से अलग होने पर नताशा को ट्रोल किया था, वो अब उनसे माफी मांग रहे हैं.

नताशा के पोस्ट पर नेटिजन्स का माफीनामा (Natasa Instagram Post)

फैन बोला- सॉरी नताशा हमने तुम पर...

बता दें, नताशा पूर्व पति हार्दिक से अलग होने के बाद अपने घर सर्बिया में हैं. वहां नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग जमकर इन्जॉय कर रही हैं. इस बीच नताशा ने स्काई रंग की ड्रेस में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, सॉरी नताशा, पूरी बात जाने हमने तुम पर आरोप लगाए, आप इससे बेहतर डिजर्व करती हैं'. एक और यूजर लिखता है, वो इसलिए क्योंकि हार्दिक एक फेमस क्रिकेटर हैं और पैसा होने से कोई मतलब नहीं होता नताशा को आरोप झेलने पड़े'. एक और लिखता है, कोई भी और रिलेशनशिप में किसी भी तरह का दर्द नहीं चाहती है, हार्दिक एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छे पति नहीं बन सके'.

नताशा को सही ठहरा रहे नेटिजन्स (Natasa Instagram Post)
नेटिजन्स को हो रहा पछतावा (Natasa Instagram Post)

हार्दिक ने नताशा को क्यों छोड़ा?

एक और यूजर ने लिखा है, जो लोग नताशा को अनाप-शनाप बोल रहे थे, अब उन्हें समझ आ गया होगा कि नताशा ने हार्दिक को क्यों छोड़ा, हार्दिक जैस्मिन को डेट कर रहे हैं'. वहीं, नताशा के एक फैन ने लंब चौड़ा नोट लिखा है, पत्नी सोशल मीडिया पर शिकार हो रही है और इस बीच वह अपने बच्चे को भी प्रोटेक्ट कर रही हैं, एक्स हसबैंड ने मूव ऑन कर लिया है, नई पार्टनर के साथ वेकेशन इन्जॉय कर रहा है, यह जानना जरूरी है कि जो लोग ब्रेकअप्स को हैंडल कर सकते हैं, वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन दूसरों के लिए फीलिंग्स और अच्छा बनना बहुत अहम है'.

जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हार्दिक?

सोशल मीडिया पर वायरल हार्दिक और जैस्मिन की तस्वीरों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं. कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. वहीं, हार्दिक इंस्टाग्राम पर जैस्मिन को फॉलो भी कर रहे हैं. वहीं, दोनों ने जब एक ही पूल से तस्वीर शेयर की तो, सोशल मीडिया पर इनके 'अफेयर' का शोर मच गया. ये तस्वीरें इनके ग्रीस वेकेशन की हैं. इसके बाद से अब हार्दिक और जैस्मिन खूब चर्चा में हैं. बता दें, जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक का एलान किया था.

ये भी पढ़ें :


ABOUT THE AUTHOR

...view details