मुंबई : हैंडसम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी लव-रोमांटिक रोबोटिक ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रहे हैं. फिल्म बीती 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर रिलीज हुई थी. इस बीच शाहिद कपूर ने बॉलीवुड कैम्प पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. शाहिद ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को कैसे ट्रीट करते हैं.
शाहिद ने हाल ही में एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में दस्तक दी थी. बता दें, शाहिद कपूर और नेहा को कॉमेडी ड्रामा फिल्म चुप चुपके में साथ में देखा गया था. नेहा के शो में शाहिद ने बॉलीवुड की पूरी पोल-पट्टी खोलकर कर रख दी है. शाहिद ने बताया, बचपन से लेकर आज तक उन्हें बॉलीवुड में परेशान किया गया है.
मुझे स्वीकार नहीं किया गया- शाहिद
जब वी मेट एक्टर ने खुलासा किया, 'शायद मेरे अंदर उस कैंप का हिस्सा बनने का गुण नहीं है, मैं दिल्ली से था, मुंबई आया और मेरी क्लास को एक्सेप्ट नहीं किया गया, मेरा लहजा अलग था और मैं आउटसाइडर था, मेरे साथ बहुत समय तक बुरा व्यवहार किया गया, किराए के मकान में रहता था, इसलिए हर 11 महीने में शिफ्ट हो जाता था, नई बिल्डिंग में जाता नए दोस्त बनाता, मैं कोरियोग्राफर श्यामक डावर के पास गया और फिर कॉलेज, मेरा अपना ग्रुप था, और फिर मैं देखते ही देखते एक्टर बन गया'.
मैं अब किसी को नहीं छोड़ूंगा-शाहिद
'ब्लडी डैडी' एक्टर ने आगे बताया, जब मैं इंडस्ट्री में आया तो पता चला यह एक स्कूल की तरह है, कई सालों तक झेलना पड़ता है, आउटसाइडर्स को बॉलीवुड में आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं, इनको बड़ी प्रॉब्लम होती है और उनसे कहा जाता है कि तुम कैसे अंदर आ गये'. एक्टर ने आगे कहा, मुझे कैम्प वाला कल्चर बिल्किल पसंद नहीं है, मुझे बुली किए जाने से नफरत है, लेकिन अब किसी ने मुझे बुली किया तो मैं पलटकर उसे बुली करूंगा.