दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवा' के सेट पर शाहिद कपूर की वापसी, 'कबीर सिंह' ने फोटो शेयर कर दिखाई खास झलक - Shahid Kapoor Deva

Shahid Kapoor Deva: शाहिद कपूर अपनी आगामी प्रोजेक्ट 'देवा' के सेट पर वापस आ गए हैं. आज, 15 मार्च को एक्टर ने फिल्म के सेट से अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है.

Shahid Kapoor
(फोटो- शाहिद कपूर इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 2:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने आने वाली एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' के लिए शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. 'कबीर सिंह' ने आज, 15 मार्च को फिल्म के सेट से एक झलक साझा की है. रोशन एंड्रयूज की निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं.

शाहिद कपूर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'देवा' के सेट से मोनोक्रोम तस्वीर अपलोड की है और कैप्शन में लिखा है, 'देवा के सेट पर वापसी.' शेयर की गई तस्वीर में कपूर को अपने बाइसेप्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने स्लीवलेस टी-शर्ट और जींस पहन रखी है. एक्टर बालकनी पर खड़े हैं और उनके मुंह से धुआं निकलता देखा जा सकता है.

शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर आखिरी बार साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन के साथ नजर आए थे. फिल्म को फैंस और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. अब वह 'देवा' में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के अलावा फैंस शाहिद की पॉपुलर वेब सीरीज 'फर्जी' के दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details