मुंबई: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के परफेक्ट कपल हैं. अपनी सार्वजनिक उपस्थिति से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने तक शाहिद और मीरा अपने फैंस को खुश करने से कभी पीछे नहीं हटते. इसके अलावा यह कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को रूबरू करवाता रहता है. उनके इस अंदाज को फैंस बहुत पसंद करते हैं. वहीं एक बार फिर यह कपल नया अपार्टमेंट खरीदने की वजह से सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद और मीरा मुंबई में यह नया अपार्टमेंट अच्छी खासी कीमत पर खरीदा है. कुछ टाइम पहले भी कपल ने अपने लिए एक अपार्टमेंट खरीदा था.
जानें क्या है शाहिद और मीरा के नए अपार्टमेंट की कीमत
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने मुंबई के वर्ली इलाके में ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट में लगभग ₹59 करोड़ का एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी उल्लेख किया गया है कि अपार्टमेंट का माप 5,395 वर्ग मीटर है, जिसमें रेरा कालीन है और इसमें तीन पार्किंग स्पेस हैं. दस्तावेजों से पता चला कि ₹58.66 करोड़ की संपत्ति का लेनदेन 24 मई, 2024 को किया गया था.