हैदराबाद : बॉलीवुड का क्यूट एक्स-कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक बार फिर एक ही छत के नीचे स्पॉट हुए हैं. दरअसल, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान अपने बच्चे के स्कूल धीरूभाई अंबानी के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे. यहां, करीना कपूर खान अपने स्टार हसबैंड सैफ अली खान के साथ बेटे तैमूर की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे. वहीं, शाहिद कपूर भी अपने बच्चों के लिए यहां नजर आए थे. वहीं, इस फंक्शन से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के पीछे बैठे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बता दें, यहां करीना कपूर खान को रेड और ब्लैक रंग की ड्रेस में देखा गया था. वहीं, सैफ अली खान कोट-पैंट्स में पहुंचे थे. वहीं, पहली रॉ में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ बैठे बेटे अबराम की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, पीछे वाली रॉ में करीना कपूर खान अपने पति सैफ के साथ बैठी हुई थीं. इससे पीछे वाली रॉ में करीना के ठीक पीछे शाहिद कपूर बैठे नजर आए. शाहिद कपूर अपने बियर्ड लुक और डेनिम शर्ट पहने दिखे थे.
अब सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस यूजर्स क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं. एक्स हैंडल पर शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की तस्वीरें और वीडियो पर लोग हैरानी भरे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, मैं यह देखने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था, लेकिन ऐसा हुआ'. दूसरा यूजर लिखता है, दोनों की जोड़ी अच्छी थी, लेकिन वक्त को कुछ और मंजूर था. वहीं, कई फैंस इस जोड़ी के ना मिलने का दुख मना रहे हैं.
बता दें, आज से 17 साल पहले शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने फिल्म जब वी मेट में साथ में किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी किसी फिल्म में साथ में नजर नहीं आई. वहीं, दोनों का ब्रेकअप होने के बाद करीना ने सैफ से और फिर शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी रचा ली थी. दोनों ही स्टार्स के दो-दो बच्चें हैं.