दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'मैं सुहाना की साइड लूंगा...' शाहरुख खान ने प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही ये बात, बर्थडे पर किंग खान ने किया खुलासा - SHAH RUKH KHAN ABOUT PROPERTY

शाहरुख खान ने अपने 59 वें बर्थडे पर खुलासा किया कि उनके तीनों बच्चों के बीच लड़ाई होने पर वे किसकी साइड लेंगे.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 3, 2024, 2:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपने बर्थडे पर एक फैन इवेंट अटेंड किया जहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें की. इस फैंस इवेंट उनसे एक सवाल पूछा गया कि अगर उनके तीनों बच्चों के बीच झगड़ा होता है तो वे किसकी साइड लेते हैं इस पर किंग खान का जवाब सुनने लायक है. आइए जानते हैं किंग खान ने बर्थडे पर क्या खुलासा किया है.

तीनों बच्चों में किसकी साइड लेंगे शाहरुख खान

शाहरुख से पूछा कि अगर सुहाना, आर्यन और अबराम की लड़ाई हो तो आप किसकी साइड लेंगे. इस पर शाहरुख ने कहा कि, 'वैसे होती नहीं है हुई लड़ाई, ये थोड़ा अजीब है मैं सोचता भी हूं इस बारे में, लेकिन माशाल्लाह अभी तक तीनों की लड़ाई हुई नहीं है और मैं चाहता हूं कि हो भी ना. जिसके बाद किंग खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं चाहता हूं कि तीनों की लड़ाई ना हो वरना प्रॉपर्टी के बंटवारे में दिक्कत होगी'. जिसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं और खूब हंसते हैं. फिर शाहरुख ने कहा- मुझे लगता है मैं सुहाना की साइड लूंगा, लड़के ठीक हैं लेकिन उनकी बॉडी पर बाल-वाल होते हैं और मुझे लगता है कि लड़कियां स्वीट और ब्यूटिफुल होती हैं. मैं सुहाना की साइड इसलिए लूंगा क्योंकि वो स्ट्रैंथ है और मैं स्ट्रैंथ को ही सपोर्ट करुंगा.

ऐसे सेलिब्रेट किया 'किंग खान' ने बर्थडे

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने शाहरुख खान के बर्थडे की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कल रात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें किंग खान अपना बर्थडे केक काट रहे हैं. उनके साथ गौरी खान और सुहाना खान भी हैं. गौरी खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक यादगार शाम, पिछली रात दोस्तों और फैमिली के साथ, हैप्पी बर्थडे'. शाहरुख खान ने बर्थडे पर एक फैन इवेंट अटेंड किया. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने सभी चाहने वालों को थैंक्स कहा. उन्होंने कैप्शन लिखा- थैंक्यू यहां आने के लिए और मेरी शाम को स्पेशल बनाने के लिए, मेरा बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए आप सभी को मेरा प्यार और जो नहीं आ पाए उन्हें भी मेरा ढ़ेर सारा प्यार'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने पिछले साल धमाकेदार कमबैक करते हुए बैक टू बैक तीन हिट फिल्में दीं. जिनमें से पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रहीं. इनके अलावा डंकी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं अब वे किंग में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी स्क्रीन शेयर करेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details