दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने बताई आमिर खान की 'लगान' को ठुकराने की वजह, जानिए क्या बोले 'किंग खान' - SHAH RUKH KHAN NEWS

शाहरुख खान को फिल्म लगान ऑफर हुई थी, लेकिन किंग खान ने इसे क्यों ठुकराया था, अब बता दिया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 3:57 PM IST

हैदराबाद : साल 2001 में बॉलीवुड के दो खान सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. जून 2001 में आमिर खान की फिल्म लगान और दिसंबर 2001 में शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. यह तो सभी को पता है, फिल्म लगान पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन शाहरुख खान ने इसे करने से मना कर दिया था. वहीं, अब शाहरुख खान ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने लगान क्यों ठुकराई थी.

शाहरुख खान ने क्यों ठुकराई थी लगान?

शाहरुख खान को हाल ही में आईफा अवार्ड्स को होस्ट करते देखा गया था. यहां, शाहरुख खान कहा था कि आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा नहीं करनी चाहिए थी. वहीं, अब आईफा अवार्ड्स 2024 का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म लगान को करने से क्यों मना कर दिया था. शो में शाहरुख खान के को-होस्ट विक्की कौशल ने पूछा कि आपने कई बड़ी फिल्में ठुकराई जिसमें लगान भी शामिल है.

विक्की ने शाहरुख खान से लगान ठुकराने की वजह पूछी तो शाहरुख खान ने कहा, मैं शाहरुख खान हूं, मैं तीन गुना लगान दे दूंगा, लेकिन मांगूंगा नहीं'. हालांकि शाहरुख खान ने यह सब एक मजाकिया अंदाज में कहा था. आईफा अवार्ड्स 2024 आगामी 10 नवंबर को जीटीवी पर प्रसारित होने जा रहा है.

बता दें, शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग पर भी बात की और इसे पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड बताया है. किंग में शाहरुख खान अलग-अलग अवतार में दिख सकते हैं. इस फिल्म को सुजॉय घोष बना रहे हैं. किंग में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अहम रोल में होंगे.

ये भी पढ़ें :

कोई बीबी-बच्चों की खातिर तो किसी ने हेल्थ के लिए छोड़ी स्मोकिंग, शाहरुख खान की तरह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पीता था ये एक्टर

शाहरुख खान से मिलने का इस झारखंडी फैन का पूरा हुआ सपना, 95वें दिनों तक मन्नत के बाहर किया था इंतजार, देखें तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details