दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सावधान! शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया नोटिस, 'बादशाह' से मिलने की चाहत में कहीं आपने तो नहीं ये उठाया कदम? - Red Chillies Entertainment - RED CHILLIES ENTERTAINMENT

Red Chillies Entertainment Notice: हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़ने का दावा किया जा रहा है. इसे लेकर प्रोडक्शन हाउस ने एक नोटिस जारी कर लोगों को अगाह किया है.

shah rukh khan
शाहरुख खान (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 8:01 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. उनकी एक झलक पाने के लिए हर तरसता है और बात हो उनके साथ काम करने का, तो ये खास मौका शायद ही कोई मिस करें. हाल ही में सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में जॉब करने का वैकेंसी की खबर वायरल हो रही है. इस वैकेंसी को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक नोटिस जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नोटिस पोस्ट किया है और लोगों को अगाह किया है. प्रोडक्शन हाउन ने नोटिस में लिखा है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खास तौर पर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर प्रसारित हो सकते हैं.'

उन्होंने लिखा है, 'हम स्पष्ट रूप से यह बताना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी भी भर्ती नीति या किसी भी रोजगार के अवसर या किसी अन्य अवसर की पेशकश नहीं करता है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से वास्तविक अवसरों की जानकारी केवल हमारे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से दी जाती है.'

यह पहली बार नहीं है. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2023 में कंपनी ने नोटिस जारी की थी. डंकी की रिलीज से पहले सुपरस्टार के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से जयपुर में आमंत्रण मिलने का दावा करने वाला एक आमंत्रण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि यह आमंत्रण फर्जी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details