हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' शाहरुख खान पूरी दुनिया में अपने काम से मशहूर हैं. शाहरुख खान के फैंस दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं. शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दीं. शाहरुख ने इंडियन सिनेमा के एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक साल में तीन हिट देकर बॉक्स ऑफिस पर ढाई हजार से ज्यादा की कमाई की है. शाहरुख का इंडियन सिनेमा में शानदार योगदान है.
शाहरुख खान की झोली में देसी से लेकर विदेश अवार्ड तक शामिल हैं. अब इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को एक और प्रतिष्ठित विदेशी अवार्ड से सम्मानित किया जाना है. आगामी 7 अगस्त को स्वीट्जरलैंड के लोकार्नो में 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024' का आयोजन होने जा रहा है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 का 17 अगस्त को समापन होगा. लोकार्नो संघ ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख कान को सम्मानित करने का जानकारी दी है.
शाहरुख खान को मिलेगा ये अवार्ड
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में आगामी 10 अगस्त को शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसी के साथ शाहरुख को पियाजा ग्रैंडे (Piazza Grande) अवार्ड भी मिलेगा. वहीं, 11 अगस्त को शाहरुख खान एक पब्लिक सभा में भाग लेंगे. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में शाहरुख खान की फिल्म देवदास (2002) की भी स्क्रीनिंग होगी.
क्या बोले लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर?
लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियाोना ए नैजरो ने कहा, 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को बुलाने का सपना सच हो गया है, इंडियन सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है, शाहरुख खान जनता से जुड़े हीरो हैं, जो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं, वह जनता के सच्चे हीरो हैं, जमीन से जुड़े हैं, शाहरुख हमारे समय के लीजेंड हैं.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अबतक के विजेता