मुंबई :दुनिया के धनी बिजनेसमैन में शामिल मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात निकालने की तैयारी कर चुके हैं. इससे पहले मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए जामनगर में तीन दिन का प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज का आयोजन किया. इस आयोजन में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स नजर आए. वहीं, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज में सितारों का मेला लगा रहा है और एक से एक परफॉर्मेंस देखने को मिली. वहीं, एक बार फिर शाहरुख खान अपनी बेगम गौरी खान के साथ मुकेश अंबानी के घर हुई सेरेमनी में समां बांधते नजर आए.
जी हां, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज के आखिरी दिन की रात को शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी खान संग खूबसूरत परफॉर्मेंस दी. स्टेज पर एक तरफ शानदार गायक उदित नारायण फिल्म वीर जारा सॉन्ग 'मैं यहां हूं यहां' गा रहे थे और वहीं, शाहरुख और गौरी अपने डांस का देसी और विदेशी गेस्ट का मनोरंजन कर रहे थे.