दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के बर्थडे की तैयारी, लाइटों से जगमगाया 'मन्नत', गौरी खान करेंगी ग्रैंड पार्टी, 250 गेस्ट होंगे शामिल, SRK देंगे नई फिल्म का तोहफा - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan Birthday: गौरी खान स्टार हसबैंड शाहरुख खान के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखेंगी. शाहरुख फैंस को नई फिल्म का देंगे तोहफा.

Shah Rukh Khan Birthday
शाहरुख खान बर्थडे (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 30, 2024, 3:57 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. शाहरुख खान के बर्थडे की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. शाहरुख खान का घर मन्नत लाइटों से जगमगा गया है और दिवाली के साथ-साथ शाहरुख खान का बर्थडे भी धूमधाम से सेलिब्रेट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान बर्थडे के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी रखने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के शिरकत करने की खबर है. वहीं, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस का अलग ही स्वैग नजर आ रहा है.

गौरी खान करेंगे ग्रैंड पार्टी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान और गौरी खान इस बार बर्थडे पर कुछ खास तैयारी में नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बर्थडे के लिए 250 से ज्यादा स्टार्स को निमंत्रण भेजा गया है. शाहरुख खान के बर्थडे गेस्ट में सैफ अली खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, जोया अख्तर, एटली, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स नजर आ सकते हैं. इसके अलावा शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ एक अलग प्राइेवट डिनर भी करेंगे. वहीं, शाहरुख खान के बर्थडे में सुहाना खान की बेस्टी अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी नजर आ सकती हैं. इधर, गौरी खान का फ्रैंड सर्कल नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा सजदेह सभी नजर आ सकती हैं.

बर्थडे पर शाहरुख खान देंगे फैंस को तोहफा?

मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट भी दे सकते हैं. कहा जा रहा है शाहरुख खान फिल्म 'किंग' का एलान कर सकते हैं. शाहरुख खान के फैंस को फिल्म 'किंग' का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सुहाना खान भी लीड रोल में होंगी. वहीं, फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म किंग का अभी तक ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है, लेकिन शाहरुख खान के फैंस को उम्मीद है कि बर्थडे के मौके पर जरूर उन्हें शॉकिंग रिटर्न गिफ्ट देंगे.

ये भी पढ़ें :

WATCH: सासू मां संग शाहरुख खान ने किया जमकर डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

29 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही 'करण-अर्जुन', इस दिन फिर दिखेगी शाहरुख-सलमान की 90 के दशक की दोस्ती

'सिंघम अगेन' Vs 'भूल भुलैया 3': बॉक्स ऑफिस पर कोई भी मारे बाजी, शाहरुख खान को होगा सबसे बड़ा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details