दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पैन इंडिया नहीं, पैन वर्ल्ड होगी शाहरुख खान की 'किंग', फिल्म में अलग-अलग अवतार में दिखेंगे 'किंग खान' - SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड होगा. शाहरुख खान इस फिल्म के लिए हेयरकट भी कराया है.

शाहरुख खान
Shah Rukh khan (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 4:49 PM IST

हैदराबाद: शाहरुख खान ने बीती 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान इस दिन अपने बंगले मन्नत की छत से फैंस से मिलने नहीं आए, बल्कि एक मीट एंड ग्रीट मीटिंग कर फैंस से रूबरू हुए. इस दौरान शाहरुख खान ने अपने सभी फैंस को उन्हें जन्मदिन विश करने पर थैंक्यू कहा और अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' पर फैंस को बड़ा अपडेट भी दिया. शाहरुख खान ने बीते साल 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. अब शाहरुख खान अपनी फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं. बर्थडे वाले दिन शाहरुख खान ने फिल्म 'किंग' का जिक्र किया और कहा कि वो इसे एक पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म के नजरिए से देख रहे हैं.

किंग होगी पैन वर्ल्ड फिल्म- शाहरुख खान

दरअसल, शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'किंग' को इसलिए पैन वर्ल्ड कहा, क्योंकि नॉर्थ कैरोलिना से आई उनकी एक महिला फैन ने पूछा कि वह बॉलीवुड में क्या बदलाव चाहते हैं और कैसी फिल्में करना चाहते हैं? इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैं अपनी अगली फिल्म (किंग) की मार्केटिंग कुछ ऐसे करूंगा, जैसे कि पैन वर्ल्ड लेवल की फिल्म, यह सोच हमेशा से रही है कि हम ऐसी फिल्म करें, जो हमारे सिनेमा को आगे ले जाए, मैं नहीं मानता कि अब लैंग्वेंज कोई बाधा रह गई है, हम ऐसी फिल्में करेंगे, जो ओरिजिनल हो, युवाओं को प्रेरित करें, टेक्निकल पार्ट में भी फिल्म आगे निकलें, हम अभी भी कुछ ना कुछ सीख ही रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी अगली फिल्म ऐसी ही हो', तो आप इंडिया से अमेरिका यह संदेश लेकर जाइए कि अमेरिका तैयार हो जाओ किंग आ रहा है'.

कब होगा किंग का अनाउंसमेंट?

शाहरुख खान अपने मुंह से 'किंग' कंफर्म कर चुके हैं, लेकिन फैंस को अब इसके आधिकारिक एलान का इंतजार है. कहा जा रहा था कि शाहरुख खान अपने बर्थडे पर 'किंग' का एलान कर सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शाहरुख खान ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म किंग के लिए अपने बाल छोटे करवा लिए हैं. वहीं, किंग में शाहरुख खान बड़े बालों में भी नजर आएंगे. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख को किंग में अलग-अलग अवतार में देखा जा सकता है.

'किंग' की स्टारकास्ट

फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी होंगी. वहीं, फिल्म 'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. अब 'किंग खान' के फैंस को बस फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

कोई बीबी-बच्चों की खातिर तो किसी ने हेल्थ के लिए छोड़ी स्मोकिंग, शाहरुख खान की तरह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पीता था ये एक्टर

शाहरुख खान से मिलने का इस झारखंडी फैन का पूरा हुआ सपना, 95वें दिनों तक मन्नत के बाहर किया था इंतजार, देखें तस्वीर

शाहरुख खान ने बताई आमिर खान की 'लगान' को ठुकराने की वजह, जानिए क्या बोले 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details