दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

न्यूयॉर्क में सुहाना संग शाहरुख खान स्पॉट, बाप-बेटी की फिल्म 'किंग' की तैयारियां शुरू! - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan and Suhana Khan : शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ न्यूयॉर्क में स्पॉट हुए हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की तैयारी शुरू कर चुके हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 1:48 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा चर्चा में हैं. शाहरुख खान ने बीते साल (2023) पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी थी. इसके बाद से शाहरुख आराम फरमा रहे हैं. मौजूदा साल में शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आएंगे. किंग खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं. किंग एक मास एक्शन फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. अब शाहरुख और सुहाना खान की न्यूयॉर्क से एक तस्वीर वायरल हो रही है.

न्यूयॉर्क से वायरल इस तस्वीर पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म किंग की तैयारी से जुड़ी है. फिल्म किंग ने शाहरुख और सुहाना बाप-बेटी के किरदार में नजर आ सकते हैं. वायरल तस्वीरों की बात करें तो इसमें शाहरुख खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. इस तस्वीर में सुहाना ने ऑफ शोल्डर फ्लॉवर ड्रेस पहनी हुई है. वहीं,सुहाना के हाथ में फोन लगा है. बाप-बेटी की जोड़ी की इस तस्वीर पर फैंस अब जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

फैंस शाहरुख और सुहाना खान की जोड़ी को हिट बता रहे हैं. बता दें, सुहाना खान ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब सुहाना खान फिल्म किंग में अपने स्टार पिता संग नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी एक्शनफुल होने के साथ-साथ बेहद इमोशनल भी बताई जा रही है. फिल्म किंग को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी और कब तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. यहां तक कि अभी फिल्म का एलान भी नहीं हुआ है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में टाइगर वर्सेज पठान भी है. इसमें शाहरुख खान और सलमान खान मिलकर स्टंट करते दिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details