मुंबई: 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का पहला क्वालिफाई मुकाबला केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया. जहां अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पहुंचे थे. मैच के बाद शाहरुख की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा.
शाहरुख खान को हुआ डिहाइड्रेशन
कल अहमदाबाद में हुए क्वालिफाई 1 मुकाबले में केकेआर की जीत हुई. जिसका जश्न मनाने के बाद शाहरुख खान को हिट वेव की वजह से डिहाइड्रेशन हुआ और उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग का पहला प्लेऑफ देखने के लिए किंग खान के साथ ही उनकी बेटी सुहाना खान, अबराम, अनन्या पांडे, शनाया कपूर जैसे स्टार किड्स भी कल मैदान पर स्पॉट हुए.
शाहरुख का हालचाल जानने हसबैंड संग हॉस्पिटल पहुंचीं जूही चावला