चेन्नई : तमिल सिनेमा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां, साउथ एक्टर कार्थी (एक्टर सूर्या के भाई) की अपमकिंग फिल्म सरदार 2 के सेट पर स्टंटमैन इजुमुलाई की स्टंट करते हुए मौत हो गई है. इजुमुलाई फिल्म सरदार 2 के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे थे और इसी दौरान 20वें माले से गिरकर उनकी मौत हो गई. इजुमुलाई की दर्दनाक मौत से सेट पर मातम छा गया है और फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. चेन्नई के सालीग्रामम स्थित प्रसाद स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग बीती 15 जुलाई को ही शुरू हुई थी. वहीं, इस घटना की जानकारी की स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टंटमैन को गिरने से काफी इंजरी हुई थी, लेकिन इंटरनल हेमरेज की वजह से उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है. फिल्म 'सरदार 2' के डायरेक्टर पीएस मिथरन, एक्टर कार्थी और प्रोड्क्शंस हाउस से ऑफिशियल बयान आना बाकी है.
बता दें, बीती 12 जुलाई को फिल्म 'सरदार 2' का पूजा सेरेमनी के साथ एलान हुआ था. फिल्म सरदार 2 की पूजा सेरेमनी में एक्टर कार्ती और डायरेक्टर समेत फिल्म की पूरी टीम यहां मौजूद थी. वहीं, साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शिवाकुमार भी सरदार 2 की पूजा सेरेमनी में पहुंचे थे.
फिल्म सरदार 2 साल 2022 में रिलीजु हई फिल्म सरदार का सीक्वल है. इसमें कार्थी के साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना, लैला, रीत्विक, राजिशा विजयन, चंकी पांडे और मुनीशकांत को देखा गया था. सरदार कार्थी के करियर की हिट फिल्मों में से एक है.