मुंबई:बॉलीवुड की जेन जेड दिवा सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट से ऑफिशियल अकाउंट गुलजार रखती हैं. इस बीच अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची केदारनाथ एक्ट्रेस सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टैलेंटेड बच्चे का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, वीडियो में ट्रैफिक सिग्नल पर छोटा बच्चा करतब दिखाता नजर आ रहा है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर छोटे टैलेंटेड बच्चे का वीडियो शेयर कर सारा ने 'प्रतिभा' को सराहते हुए एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा 'प्रतिभा सभी आकारों, स्वरूपों और क्षेत्रों में आती है… रविवार की सुबह इस बेहद उत्साही, मिलनसार और बातूनी लड़के की सराहना. एक मजेदार सिग्नल पर गपशप...वहीं, दूसरे वीडियो में सारा बर्फ के टुकड़े से अपना चेहरा थपथपाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने एक सफेद बाथरोब पहन रखा है. तस्वीर को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा 'सूरज को बर्फ से किस किया...और फिर एक बहुत प्यारा और अच्छा सरप्राइज...सवेरे में मुस्कुराहट की कोई कीमत नहीं है.