दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'ड्रीम गर्ल 3' से अनन्या पांडे आउट?, अब आयुष्मान खुराना संग रोमांस करेगी ये 'चकाचक गर्ल' - Dream Girl 3 Actress - DREAM GIRL 3 ACTRESS

Dream Girl 3 Actress : आयुष्मान खुराना की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 3 से अनन्या पांडे की छुट्टी हो गई है. अब अनन्या पांडे की जगह अब इस 'चकाचक गर्ल' की एंट्री होने जा रही है.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 1:26 PM IST

हैदराबाद : आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बीते साल रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग को ऑडियंस ने नकार दिया था. क्रिटिक्स की मानें तो ड्रीम गर्ल 2 वैसा जादू नहीं दिखा पाई थी, जो ड्रीम गर्ल ने किया था. इसकी वजह अनन्या पांडे का फिल्म में होना माना गया था. अब ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी से बड़ी अपडेट सामने आई है. ड्रीम गर्ल 3 पर काम चालू है और इसमें से अनन्या पांडे का पत्ता कट गया है.

हालांकि, इस खबर पर अभी मेकर्स का रिएक्शन नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ड्रीम गर्ल 3 में अनन्या पांडे की जगह अब बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान लेने जा रही हैं. बता दें, फिल्म ड्रीम गर्ल में नुसरत भरूचा थीं, जिन्हें ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया था. अब ड्रीम गर्ल 3 में सारा अली खान का वही काम करने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान और सारा ने ड्रीम गर्ल 3 के मेकर्स से ऑफिशियल तौर पर मीटिंग की है. ऐसे में इस बात पर तेज चर्चा है कि अब सारा अली खान बॉलीवुड की अगली ड्रीम गर्ल बनने जा रही हैं. बता दें, साल 2019 में ड्रीम गर्ल आई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म में एक-एक किरदार चाहे वो खुद आयुष्मान हो या उनके पिता के किरदार में अन्नू कपूर. वहीं, बीती 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 से दर्शकों का ध्यान इसलिए हट गया क्योंकि इसमें अनन्या पांडे थी. बता दें, ड्रीम गर्ल को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details